मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदर्शनकारी किसानों ने रक्षाबंधन के मद्देनजर खाली की सड़क

11:38 AM Aug 12, 2022 IST

फगवाड़ा, 11 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रक्षाबंधन के मद्देनजर यहां एनएच-1 के एक हिस्सों पर लगाया सड़क जाम बृहस्पतिवार को हटा दिया। किसान भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के बैनर तले सोमवार से एक चीनी मिल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-एक के लुधियाना-जालंधर खंड पर ‘अनिश्चितकाल’ के लिए धरने पर बैठे हैं। बहरहाल, राजमार्ग के एक हिस्से को खुला रखा गया है। वे पंजाब के फगवाड़ा में चीनी की मिल द्वारा गन्ना किसानों को 72 करोड़ रुपए के बकाये के भुगतान में ‘असामान्य’ देरी के कारण प्रदर्शन कर रहे हैं। बीकेयू के अध्यक्ष मनजीत सिंह राय ने कहा कि वे आम लोगों, खासकर बहनों की परवाह करते हैं और इसलिए सड़क पर से जाम हटाया गया, ताकि लोग बिना किसी रुकावट के राखी का त्योहार मना सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी अपना आंदोलन और तेज करेंगे तथा शुक्रवार से लुधियाना-जालंधर खंड के दोनों ओर सड़क मार्ग बाधित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement