मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का ईमेल सुरक्षा मुद्दा अब भी अनसुलझा

07:54 AM Sep 19, 2024 IST

कोलकाता (एजेंसी)

Advertisement

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि बातचीत के बावजूद कई मुद्दे अनसुलझे रह गए हैं। डॉक्टरों ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत को ईमेल भेजा और इन्हें सुलझाने के लिए चर्चा की मांग की। ये मुद्दे धरना खत्म करने की उनकी पूर्व शर्त के रूप में शामिल हैं। सोमवार रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में चिकित्सकों और सरकार के बीच हुई बैठक के विवरण में चिकित्सकों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं के समाधान के लिए उठाए गए कदम के तहत एक कार्य बल गठित करने की आपसी सहमति की पुष्टि की गई।
चिकित्सकों से काम पर लौटने के मुख्यमंत्री के बार-बार अनुरोध के बावजूद डॉक्टरों का काम रोको अभियान 40 दिन से जारी है।

Advertisement
Advertisement