For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आंदोलन वापस लिया, आज से नियमित खुलेंगे निजी स्कूल

09:53 AM Apr 18, 2024 IST
आंदोलन वापस लिया  आज से नियमित खुलेंगे निजी स्कूल
Advertisement

हिसार, 17 अप्रैल (हप्र)
स्कूल बसों की गलत ढंग से चेकिंग व इंपाउंड करने के विरोध में उतरे स्कूल संचालकों ने भाजपा हिसार लोकसभा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के आश्वासन के बाद आंदोलन वापस ले लिया है। चौटाला ने स्कूल प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री से बात कर स्कूल संचालकों की समस्याओं का समाधान करवाएंगे और किसी भी स्कूल संचालक को बिना वजह परेशान नहीं किया जाएगा। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि उनके इस आश्वासन के बाद स्कूल बृहस्पतिवार से नियमित तौर पर खुलेंगे।
विदित रहे कि महेंद्रगढ स्कूल बस हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूल बसों की चेकिंग के लिए प्रदेश स्तरीय अभियान शुरू किया था। इसके तहत स्कूल बसों को रास्ते में रोककर चेकिंग की जा रही थी और छोटी सी खामी पर भी बसों के चालान काटे जा रहे थे और इंपाउंड की जा रही थी। इससे न केवल बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, बल्कि स्कूल संचालकों में भी दहशत का माहौल बना हुआ था। इसके विरोध में स्कूल संगठनों ने दो दिन के लिए प्रदेश स्तरीय हड़ताल का आह्वान किया था।
इसी बीच, संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हिसार लोकसभा प्रत्याशी व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से मुलाकात की और उनके समक्ष मांगें रखी। कुंडू ने बताया कि सरकार ने अब स्कूल बसों के कागजात पूरे करने के लिए दस दिन का समय दिया है। इसी कड़ी में हिसार में भी परिवहन विभाग की ओर से भी सेक्टर 27-28 के पासिंग ग्राउंड में 17, 18, 20, 21, 25, 27 व 28 अप्रैल को स्कूल बसों के लिए विशेष पासिंग कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं, जिससे सभी स्कूल बसों की पासिंग की जा सके।
उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक खुद महेंद्रगढ़ स्कूल हादसे के बाद संवेदनशील हैं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि अगर पहले भी स्कूल बसों की नियमित चेकिंग होती तो इस तरह की घटना नहीं होती। उन्होंने स्कूल संचालकों का आह्वान किया कि वे अपने सभी कागजात पूरे कराएं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×