मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

थाने के बाहर शव रख किया प्रदर्शन

06:52 AM Jul 15, 2025 IST
पंचकूला में बेटी का शव रख कर प्रदर्शन करते परिजन। -हप्र

पंचकूला, 14 जुलाई (हप्र)
बेटी की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद गुस्साए परिजन, रिश्तेदार और जानकार सड़क पर उतर आए। बेटी के पति पर कार्रवाई न करने के आरोप में परिजनों ने सेक्टर-20 थाना पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की बात सुनी और मामले में लगाए जा रहे आरोपों की जांच करने के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए। पंचकूला में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिवार में रोष पनप गया। परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत के बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर ढीला रवैया अपनाया। परिजनों ने बेटी की मौत पर उसके पति की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी पुलिस ने कथित तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की। हार कर परिजनों ने मेन रोड पर शव के साथ धरना देकर नारेबाजी की। शाम तक अधिकारी परिवार को आश्वासन देने के लिए मौके पर पहुंच चुके थे।

Advertisement

Advertisement