किसान संगठनों का डीसी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन
बठिंडा, 5 मार्च (निस)
बठिंडा में मंगलवार को भाकियू (एकता-उग्राहां), भाकियू एकता डकौंदा (धानेर) और क्रांतिकारी किसान यूनियन भारत तीन संगठनों ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना दिया और शहर में विरोध प्रदर्शन किया।
धरने को बीकेयू एकता उगराहां के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष झंडा सिंह जेठुके और बीकेयू एकता डकौंदा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरदीप रामपुरा ने संबोधित किया। किसान नेताओं ने दिल्ली मोर्चे की लंबित मांगें पूरी करने, सभी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों के लिए पूर्ण ऋण राहत और वृद्धावस्था पेंशन और भारत को डब्ल्यूटीओ से बाहर लाने के अलावा लखीमपुर खीरी के शहीदों के उत्तराधिकारियों को पूर्ण न्याय मांग की।
संगरूर में भी जताया रोष
संगरूर (निस) : पंजाब में कृषि संबंधी मुद्दों को लेकर तीन किसान संगठनों ने आज संगरूर, मानसा, मालेरकोटला और पटियाला के उपायुक्तों के कार्यालयों के सामने धरने दिए गए। धरने के संबंध में संयुक्त निर्णय दो दिन पहले संगठनों के अध्यक्षों क्रमश: जोगिंदर सिंह उगराहां, मनजीत सिंह धनेर और डॉ. दर्शनपाल ने लिया था। मानसा में जिला स्तरीय धरने के दौरान भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के जिला अध्यक्ष राम सिंह भैणी बाघा ने कहा कि धरने को लेकर किसानों और मजदूरों समेत महिलाओं में काफी उत्साह है।