मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बदसलूकी के मामले में एसएचओ के खिलाफ सोहना में विरोध प्रदर्शन

01:34 PM Aug 29, 2021 IST

गुरुग्राम, 28 अगस्त (हप्र)

Advertisement

आपसी झगड़े में महिला के साथ बदसलूकी के आरोप को लेकर सोहना की पहाड़ काॅलोनी के निवासियों ने सिटी थाना एसएचओ के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एसीपी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात तथा एसएचओ पर लगे आरोपों की जांच का वादा किया।

प्रदर्शन की सूचना पुलिस को पहले से ही थी, इस कारण पुलिस ने सिटी थाने के बाहर बैरिकेडिंग कर क्विक रिस्पांस टीम तैनात कर दी थी। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एसएचओ का रवैया महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं है और वे किसी विवाद में आपसी सहमति से होने वाले समझौते को स्वीकार नहीं करते। प्रदर्शनकारी सीमा डागर के अनुसार 25 अगस्त को काॅलोनी के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। यह मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन बाद में समाज के प्रमुख लोगों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता भी हो गया। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई।

Advertisement

आरोप है कि इसके बावजूद एसएचओ ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझौते को नहीं मानते हुए दोनों पक्ष के लोगों को हवालात में बंद कर दिया। आरोप है कि जमानत करवाने के बाद एसएचओ ने हवालात में बंद लोगों को रिहा करने से इंकार करते हुए अभद्रता की। एसीपी संदीप मलिक ने आश्वासन दिया कि एसएचओ पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी।

Advertisement
Tags :
एसएचओखिलाफ’प्रदर्शन,बदसलूकीमामलेविरोधसोहना