बदसलूकी के मामले में एसएचओ के खिलाफ सोहना में विरोध प्रदर्शन
गुरुग्राम, 28 अगस्त (हप्र)
आपसी झगड़े में महिला के साथ बदसलूकी के आरोप को लेकर सोहना की पहाड़ काॅलोनी के निवासियों ने सिटी थाना एसएचओ के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एसीपी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात तथा एसएचओ पर लगे आरोपों की जांच का वादा किया।
प्रदर्शन की सूचना पुलिस को पहले से ही थी, इस कारण पुलिस ने सिटी थाने के बाहर बैरिकेडिंग कर क्विक रिस्पांस टीम तैनात कर दी थी। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एसएचओ का रवैया महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं है और वे किसी विवाद में आपसी सहमति से होने वाले समझौते को स्वीकार नहीं करते। प्रदर्शनकारी सीमा डागर के अनुसार 25 अगस्त को काॅलोनी के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। यह मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन बाद में समाज के प्रमुख लोगों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता भी हो गया। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई।
आरोप है कि इसके बावजूद एसएचओ ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझौते को नहीं मानते हुए दोनों पक्ष के लोगों को हवालात में बंद कर दिया। आरोप है कि जमानत करवाने के बाद एसएचओ ने हवालात में बंद लोगों को रिहा करने से इंकार करते हुए अभद्रता की। एसीपी संदीप मलिक ने आश्वासन दिया कि एसएचओ पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी।