मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बिजली कटौती के विरोध में विद्युत निगम कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन

06:58 AM May 31, 2024 IST
भिवानी में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन करते लोग। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 30 मई (हप्र)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटियों के नेतृत्व में शहर व बाहरी कालोनियों में बिजली कटौती के विरोध में बीटीएम रोड स्थित विद्युत कार्यालय के सामने किया जोरदार प्रदर्शन। इस अवसर पर उच्च अधिकारियों व राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की गयी। दोनों वामपंथी पार्टियों की ओर से प्रदर्शन की अध्यक्षता माकपा के जिला सचिव मण्डल सदस्य सज्जन कुमार सिंगला व भाकपा के जिला संयोजक फूलसिंह इन्दौरा ने संयुक्त रूप से की।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश व युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि पिछले 10-12 दिनों से शहर व उसके बाहरी कालोनियों में बिजली के लम्बे कट लग रहे हैं। बिजली कटौती के कारण जनता को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है मगर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
उन्होंने कहा कि 220 केवी स्टेशन बापोड़ा रोड का एक ट्रासफार्मर पिछले 10 दिनों से ओवर लोडिंग होने के कारण खराब है, उसे अभी तक बदला नहीं गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कार्यकारी अभियंता सुरेन्द्र कुमार ने 5 जून तक उसे बदलने का आश्वासन दिया है। दोनों पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल को अधीक्षण अभियन्ता ने आश्वासन दिया कि शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी और कोई कट नहीं लगेगा।
वामपंथी नेताओं ने कहा कि 31 मई को दोनों वामपंथी पार्टियां जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग भिवानी के उच्च अधिकारियों से मिलकर शहर में पीने के पानी की पर्याप्त आपूर्ति बहाल करने के लिये प्रात: 10बजे प्रदर्शन करके ज्ञापन देंगे।
आज के प्रदर्शन में माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य सुखदेव पालवास, रामफल देशवाल, जिला कमेटी सदस्य करतार सिंह ग्रेवाल, सन्तोष देशवाल, सदीक डाडम, माकपा नेता बिमला घनघस, नरेंद्र धनाना, किसान नेता दिलबाग ढुल, महाबीर फौजी, नरेश शर्मा, महेन्द्र तंवर, पूर्व कर्मचारी नेता दिलबाग ग्रेवाल, महेन्द्र मिताथल, मास्टर चांदीराम, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुमार गोयल, रामकुमार ढिल्लो, पूर्व बैंक मैनेजर पृथ्वी सिंह लम्बूरिया कई लोग शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement