For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आश्वासन के बावजूद कर्मचारियों को सेवामुक्त करने पर किया विरोध प्रदर्शन

07:11 AM Feb 04, 2025 IST
आश्वासन के बावजूद कर्मचारियों को सेवामुक्त करने पर किया विरोध प्रदर्शन
नगराधीश को ज्ञापन सौंपते यूनियनों के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 3 फरवरी (हप्र)
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के सैकड़ों कर्मचारियों ने आज यूनियन के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में मांगों को लेकर जिला स्तर पर अग्रसेन चौक पर इकट्ठे होकर वहां से जुलूस की शक्ल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कैंप के तीनों विभागों जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भवन एवं मार्ग विभाग सिंचाई विभाग तथा पंचायत एवं विकास विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बाद में डीसी कार्यालय के समक्ष कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा के नियम 2024 के तहत ये आश्वासन दिया गया कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा लेकिन इसके विपरीत सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए सिंचाई विभाग में जिन कर्मचारियों की सेवा 5 वर्ष से कम है, उन्हें निकालना शुरू कर दिया। यूनियन ने मांग की कि सिंचाई विभाग में भर्ती कैनाल गार्ड को तृतीय श्रेणी के पद पर समायोजित किया जाए, जन स्वास्थ्य विभाग के पेयजल व सीवरेज के कार्यों को नगर निगम व पंचायत के अधीन न करके जन स्वास्थ्य विभाग से करवाया जाए, पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए। प्रदर्शन को सुरेंद्र सैनी, राजीव सैनी, दीपक डबराल, बहादुर सिंह, अश्विनी वैद, गुरु प्यार सिंह, लियाकत अली, रणधीर सिंह, जय किशन, बलराज राणा व सतविंदर सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement