For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिविल अस्पताल के बाहर रैफर मुक्त फरीदाबाद का धरना 10वें दिन में

06:46 AM Dec 13, 2024 IST
सिविल अस्पताल के बाहर रैफर मुक्त फरीदाबाद का धरना 10वें दिन में
रैफर मुक्त फरीदाबाद को लेकर सिविल अस्पताल के बाहर सांकेतिक धरना 10वें दिन भी जारी रहा। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हप्र)
सिविल अस्पताल के बाहर रैफर मुक्त फरीदाबाद का धरना आज 10वें दिन में प्रवेश कर गया। रणजी खिलाड़ी संजय भाटिया, विजय कृष्ण, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे सरदार उपकार सिंह, दलित चिंतक एवं समाजसेवक रामफल जांगड़ा ने धरनास्थल पर आकर सेवा वाहन के संचालक सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी सरकार से अटल बिहारी वाजपेयी छांयसा मेडिकल कालेज में आईपीडी सेवाएं शुरू करने, ट्राॅमा सेंटर बनवाने व सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की मांग की। इस मौके पर युवा समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी, राकेश उर्फ रक्कू, संतोष यादव, मनोज कोहली, योगेश कोहली, हेमलता शर्मा, दीपक शक्ति, प्रीतपाल सिंह, परविन्दर राजपाल सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement