सिरसा में जताया विरोध
सिरसा (हप्र)
चंडीगढ़ बिजली विभाग व यूपी के आगरा व वाराणसी डिसकॉम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में आॅल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने इस फैसले को लागू करवाने के पूरे प्रदेश में बृहस्पतिवार को सब यूनिट पर विरोध में यूनिट प्रधान मीत चंद सिटी सिरसा की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सुखदेव सिंह राज्य प्रेस सचिव ने बताया कि सरकार औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए के बिजली निगमों का निजीकरण करना चाहती है, जिससे आम जनता को महंगी बिजली मिलेगी कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटकी रहेगी। वर्तमान सरकार ने यह फैसला वापस न लिया तो बड़े से बड़ा आंदोलन करने से भी यूनियन पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, मदन लाल सर्कल सचिव, अजय पासी सब यूनिट प्रधान, ललित सोलंकी सब यूनिट सचिव, रोहताश शर्मा, ताराचंद विजय सब यूनिट प्रधान सब अर्बन, सुभाष, राजेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।