मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूषित पानी की सप्लाई से नाराज लोगों का प्रदर्शन

08:17 AM May 05, 2025 IST
राजपुरा में दूषित पानी के विरोध में नारेबाजी करते मोहल्लावासी। -निस

राजपुरा, 4 मई (निस)
भीषण गर्मी के बीच राजपुरा के विश्वकर्मा नगर और देव नगर में लोगों को दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई मिल रही है, जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं। पीने के पानी से बदबू आने और बीमारियां फैलने के डर से मोहल्लावासियों ने शनिवार को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले कई दिनों से नलों में इतना खराब पानी आ रहा है कि नहाना या कपड़े धोना भी मुश्किल हो गया है। कई लोग पानी पीने के बाद बीमार हो गए हैं। नागरिकों का कहना है कि वे मजबूरी में अन्य इलाकों से पानी लाकर काम चला रहे हैं।
प्रदूषित पानी की शिकायत कई बार जल सप्लाई विभाग को दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों को आशंका है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो क्षेत्र में जलजनित बीमारियां फैल सकती हैं। इस संबंध में जल व सीवरेज विभाग के एसडीओ से संपर्क नहीं हो सका।

Advertisement

Advertisement