मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीआरएसयू की कैंटीन बंद कर किया प्रदर्शन

10:36 AM Mar 19, 2024 IST
जींद स्थित सीआरएसयू में सोमवार को कैंटीन बंद करके प्रदर्शन करते छात्र। -हप्र

जींद (जुलाना) (हप्र) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में चल रही कैंटीन पर सोमवार को ताला लगाकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि यूनिवर्सिटी में चल रही कैंटीन में बिना रेट लिस्ट व निम्र श्रेणी सामान बेचा जा रहा है। मामले पर कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी ने विश्वविद्यालय के वीसी को ज्ञापन भी सौंपा। एबीवीपी की विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सचिन ने बताया कि सीआरएसयू की कैंटीन में कई वर्षों से अन्य दुकानें चल रही हैं। इन सभी दुकानों पर बेचे जाने वाले समान के रेट विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित किये जाते हैं, जो कि इनमें से किसी भी दुकानदार के पास नहीं हैं। जिसके कारण यह सभी मनचाहे दामों पर व बेहद खराब क्वालिटी का सामान बेच रहे हैं। इकाई उपाध्यक्ष जतिन गर्ग ने बताया कि वह इसकी शिकायत कई बार वाइस चांसलर को कर चुके हैं,लेकिन आज तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। यह भी आरोप लगे हैं कि दुकानदार विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों को 11 हजार रुपये प्रति महीना कमीशन देते हैं। विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों का इस कैंटीन में शेयर है । इसी कारण उनकी कभी रेट लिस्ट जारी नहीं हुई और ना ही ऐसा घटिया सामान बेचने वालों पर कभी कार्यवाही हुई। संयोजक रोहन सैनी ने बताया कि बहुत तंग आकर आज उन्होंने कैंटीन बंद करके उसके सामने बैठकर प्रदर्शन किया। इसके बाद रजिस्ट्रार ने मौके पर पहुंचकर उनकी बात सुनी वह जल्द से जल्द संज्ञान लेकर सभी रेटों को तय करके मनचाहे दाम वसूलने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर परविंदर डोला, रिंकू, मयंक बंसल, साहिल, अंतील आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement