मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वेतन कटौती के विरोध में एनआईटी कार्यालय पर धरना

12:16 PM Jul 08, 2022 IST

हमीरपुर, 7 जुलाई (निस)

Advertisement

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के सभी आउटसोर्स कर्मचारी गुरुवार को वेतन कटौती के विरोध में उतर आए हैं। उनका कहना है कि स्पेशल अलाउंस 10 फीसदी नहीं दिए जाने से उन्हें आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ रहा है। यह आउटसोर्स कर्मचारी एनआईटी में हेल्थ, मैकेनिकल, टेक्नीशियन, हॉस्टल, अटेंडेंट, क्लर्क से संबंधित विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन कर्मचारियों ने निदेशक कार्यालय के बाहर धरना दिया। विशाल राज, विनोद कुमार, सुजाता ,संगीता का कहना है कि एनआईटी में 5 साल से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को पदोन्नति किया जाए। दिवाली बोनस उन्हें मिलना चाहिए जैसा कि बाकी कंपनियों की ओर से भी दिया जाता है यहां कार्यरत कर्मचारी की उम्र पहले टेंडर की तरह 60 साल तक की जाए ताकि आउटसोर्स कर्मचारी अपना निर्वाह कर सकें। रिटायर्ड पर्सन को संस्थान में ना रखा जाए उसकी जगह आउटसोर्स नए कर्मचारी तैनात किए जाएं। 8 घंटे के बाद कर्मचारियों को ओवरटाइम दिया जाए। इन कर्मचारियों का कहना है कि आउटसोर्स में खाली पदों को अति शीघ्र भरा जाए जिस कारण उन्हें जो अतिरिक्त कार्य करना पड़ता है कार्य कुछ कम हो सके। आउटसोर्स कमर्चारियों ने कहा है कि 5 तारीख से पहले उन्हें वेतन मिलना चाहिए साल की छुट्टियां रेगुलर कर्मचारियों की तर्ज पर दी जाएं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
एनआईटीकटौती,कार्यालयविरोध