मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नये मंडी विपणन कानून का विरोध, जलाई प्रतियां

07:09 AM Jan 14, 2025 IST
भिवानी के उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रतियां जलाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 13 जनवरी (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर किसानों ने भिवानी में उपायुक्त कार्यालय के बाहर केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये मण्डी विपणन प्रारूप की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। उन्होंने इस किसान और जनविरोधी कानून को तुरंत रद्द करने की मांग की।
किसान सभा की राज्य कमेटी सदस्य कविता आर्य, ब्लॉक प्रधान नरेंद्र धनाना, राजकुमार दलाल और एडवोकेट अशोक आर्य ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए 750 किसानों ने बलिदान दिया था। सरकार ने उस संघर्ष को मानते हुए कानून रद्द किए और एमएसपी की संवैधानिक गारंटी देने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार अपने वादों से पलट गई है। उन्होंने कहा कि नया मंडी कानून अनाज व्यापार को बड़े कारोबारियों के हवाले कर देगा, जिससे किसानों को एमएसपी नहीं मिलेगा और खाद्य सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। प्रदर्शन में बलबीर ठाकन, महाबीर फौजी, दिलबाग ग्रेवाल, रतन जिंदल समेत अन्य किसान नेता शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement