गौवंश की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन, नारेबाजी
नीलोखेड़ी, 5 जुलाई (निस)
गत दिवस शहर में हुई 8 गौवंशों की कथित हत्या के विरोध में गौरक्षा दल और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा तथा आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने गौवंश की हत्या के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।
विश्व हिन्दू परिषद् के नीलोखेड़ी प्रखंड अध्यक्ष अमित आश्री, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख सन्दीप राणा तथा गौरक्षा दल के मुकेश भारती ने कहा कि सीएम जिला होने के बावजूद शरारती तत्वों के हौसले बुलंद हैं। नीलोखेड़ी जैसे अमनप्रिय शहर में एक ही रात में 8 गौवंशों की हत्या करना इस बात का प्रमाण है कि घिनौनी हरकत करने वालों को कानून का कोई डर नहीं है। जिस भी व्यक्ति ने यह जघन्य अपराध किया उसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस को शीघ्रता से काम करना होगा। ऐसे अपराधी समाज का भाईचारा खराब करने के लिए फिर कोई कोशिश कर सकते हैं।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि पुलिस न जल्दी ही मामले को न निपटाया तो गौरक्षा दल और अन्य संगठन गऊमाता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे। इस मौके पर दपक कुमार, बलवान खोखर, पवन पूजम, दीपक आर्य, पंकज राणा, चन्द्र पिपली तथा सेठी तखाना आदि गौरक्षक मौजूद रहे।