सरपंच को हिरासत में लेने का विरोध, 42 गांव के सरपंचों ने किया प्रदर्शन
हरेंद्र रापड़िया/ हप्र
सोनीपत, 11 जनवरी
गांव नाहरा के खेतों में पावर ग्रिड के टावर लगाने पहुंची टीम का विरोध करने पर किसानों के साथ ही हलालपुर के सरपंच को भी पुलिस ने रातभर हिरासत में रखा। इसके विरोध में राई ब्लॉक के 42 गांवों से सरपंचों व किसान यूनियन के सदस्यों ने कुंडली थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने गैर कानूनी तरीके से सरपंच वीरेंद्र व किसानों को हिरासत में रखने का आरोप लगाए। वहीं पुलिस ने मामले में निवारक कार्रवाई करने के बाद किसानों व सरपंच को जमानत दे दी। दिल्ली के औचंदी बॉर्डर के पास से सोनीपत के गांव नाहरा तक हाईटेंशन लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए पावर ग्रिड के टावर लगाए जा रहे है। जिनका किसान विरोध कर रहे थे। नाहरा के किसानों के विरोध करने पर बुधवार को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। किसानों के साथ हलालपुर के सरपंच वीरेंद्र को भी हिरासत में लिया था। हलालपुर गांव के सरपंच वीरेंद्र को हिरासत में लेने की सूचना के बाद बृहस्पतिवार सरपंच एकता समिति राई के सभी सरपंच सदस्य, प्रधान बिल्लू दहिया, जिला महासचिव सुनील कटारिया के साथ कुंडली थाना में पहुंच गए। ब्लॉक समिति राई के चेयरमैन सीमा प्रदीप सबौली, पूर्व चेयरमैन जोगेंद्र जठेड़ी, सुनील खेड़ी, जिला पार्षद सरिता राकेश नाथूपुर, किसान सभा के जिला महासचिव एडवोकेट श्रद्धानंद सोलंकी, किसान नेता वीरेंद्र पहल समेत अन्य किसानों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। एसीपी मुकेश जाखड़, कुंडली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने किसानों व सरपंचों को थाना परिसर में बुलाया। जहां पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। उसके बाद हलालपुर गांव के सरपंच वीरेंद्र, औचंदी गांव के अमित, नाहरा गांव के अजय, जोगेंद्र, हरिकिशन, राजसिंह, धर्मबीर, बलराज, आनंद, दयानंद, रमेश, श्रीभगवान, रणधीर को निवारक कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। वहीं बृहस्पतिवार को टावर लगाने का काम जारी रहा। दौरान मौके पर भारी पुलिस को तैनात किया गया है।
गांव में शुरू किया धरना, आज बुलाई पंचायत
गांव नाहरा में किसानों ने धरना शुरू कर दिया है। किसानों के धरने की सूचना के बाद तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने किसानों से बातचीत की, लेकिन वह धरना जारी रखने पर अड़े रहे। साथ ही सरपंच समिति व ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को गांव नाहरा में धरनास्थल पर पंचायत बुलाई है। जिसमें आसपास के साथ ही दिल्ली के गांवों से भी ग्रामीण शामिल होंगे।