मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संसद में अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

07:57 AM Dec 25, 2024 IST
रोहतक के लघु सचिवालय में मंगलवार को डीडीपीओ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता। -निस

रोहतक, 24 दिसंबर (निस)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया और डीडीपीओ राजपाल चहल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से सार्वजनिक माफी मांगने व उन्हें बर्खास्त करने की भी मांग की।
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ रोष स्वरूप शहर में पैदल मार्च निकाला। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाथों में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र लिए हुए थे। हुड्डा ने कहा कि भाजपा हमेशा ही संविधान की अनदेखी कर महापुरुषों का अपमान करती रही है, जिसके चलते सर्वसमाज में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी जाति विशेष के नहीं, अपितु राष्ट्र की धरोहर होते हैं, लेकिन जिस तरह से संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी की है, वह अशोभनीय व निंदनीय है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान ने सबको बराबरी का दर्जा दिया है, लेकिन भाजपा लगातार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है।
इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, बलराम दांगी, शकुंतला खटक, संत कुमार, चक्रवर्ती शर्मा, अरविंद श्योराण, लोकेन्द्र फौगाट, हेमंत बख्शी, संदीप हुड्डा चमारियां, गुलशन ईशपुनियानी, सतीश बंधु, कदम सिंह अहलावत, देवेन्द्र भारत, राजीव अत्री, अनुराग, संजय मलिक, विकास परमार, निर्मल बल्हारा, बलवान रंगा, संगीता सहरावत, पुष्पा धनखड़, गुड्डी देवी, सुमित्रा, गीता भारती, रमेश खुराना, संतलाल वधवा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

नूंह में निकाली अंबेडकर सम्मान यात्रा
गुरुग्राम (हप्र) : नूंह जिला कांग्रेस ने मंगलवार को विधायक चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में नूंह शहर में अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस नेता तथा कार्यकर्ताओं के अलावा फिरोजपुर झिरका के विधायक इंजीनियर मामन खान भी मौजूद रहे। बीते एक सप्ताह में नूंह कांग्रेस का भीमराव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ यह तीसरा प्रदर्शन रहा। सर्वप्रथम पीसीसी सदस्य महताब अहमद की अगुवाई में नूंह कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंक कर इस्तीफे की मांग की फिर विधायक आफताब अहमद की अगुवाई में सड़क पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। फिरोजपुर झिरका के विधायक इंजीनियर मामन खान ने कहा कि संसद में भीमराव अंबेडकर का अपमान करना भाजपा नेताओं के चरित्र को उजागर करता है।
फरीदाबाद (हप्र) : अमित शाह द्वारा डॉ. अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में फरीदाबाद के कांग्रेस नेताओं ने पृथला के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि डॉ. अंबेडकर का अपमान करने पर गृहमंत्री अमित शाह पूरे देश से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें।

इस्तीफा दें या माफी मांगें अमित शाह
सोनीपत (हप्र) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले सभी सुभाष चौक के पास कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से विधायक इंदुराज नरवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें या देश से माफी मांगें। विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि भाजपा का चेहरा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान ने उजागर कर दिया है। किसान आंदोलन पर विधायक इंदुराज ने कहा कि किसान 10 महीने से सड़कों पर हैं, सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर है। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल मलिक, कार्यकारी मेयर राजीव सरोहा, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक जयवीर वाल्मीकि, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, सुरेंद्र दहिया, कमल दीवान, रणजीत कौशिक, जयभगवान आंतिल, महिला अध्यक्ष नीलम बाल्याण, प्रदेश सचिव हरि प्रकाश मंडल व जिला पार्षद संजय बड़वासनी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

अमित शाह का पुतला फूंका
हिसार (हप्र) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला कनवीनर बजरंग गर्ग के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। कांग्रेस पार्टी द्वारा अमित शाह का पुतला भी जलाया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर समानता, न्याय, संविधान के निर्माता व लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनका अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

बसपा ने भी किया प्रदर्शन
जींद (जुलाना) (हप्र) : गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को बसपा के तत्वावधान में देशव्यापी आंदोलन के तहत जींद शहर में रानी तालाब पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार बलराम जाखड़ को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बसपा के वरिष्ठ नेता आजाद सहरावत व देशराज सरोहा ने कहा कि संसद के वर्तमान सत्र में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने शब्दों के माध्यम से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की है, जिससे पूरे देश में भारी रोष है। इस मौके पर धर्मवीर भुक्कल, सुरत सिंह, लाला पुरुषोत्तम दास, राजेश मेहन्दिया, राकेश दहिया, महावीर कोयल, महेंद्र चावला, द्वारका फुलिया, राहुल कटारिया, जगदीश भुक्कल, अशोक, सतबीर, राजबीर, रामदिया, रामफल, सुरेश, रणधीर, हवा सिंह, रणवीर, मनोहर लाल, राजेश, बलजीत आदि आदि मौजूद थे।
झज्जर (हप्र) : संसद में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की विवादास्पद टिप्पणी पर मंगलवार को बसपा कार्यकर्ता भी भड़क गए। उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री के खिलाफ झज्जर में सड़कों पर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंच कर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बसपा नेता प्रवीण कुमार ने इस दौरान कहा कि मंगलवार को किए गए प्रदर्शन में बसपा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी भाग लिया। उन्होेंने यह भी चेतावनी दी कि यदि अमित शाह अपनी टिप्पणी पर माफी नहीं मांगते हैं तो बसपा कार्यकर्ता एक बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।

Advertisement