अस्थायी पुस्तकालय शिफ्टिंग के विरोध, एसडीएम ने किया निरीक्षण
फतेहाबाद, 13 जून (हप्र)
जिला पुस्तकालय को बाल भवन के साथ शिफ्टिंग करने के विरोध के चलते जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने एसडीएम को अस्थायी पुस्तकालय के निरीक्षण के आदेश दिए। जिस पर एसडीएम राजेश कुमार ने स्थानीय बाल भवन में संचालित किए जा रहे जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत भी की।
निरीक्षण के दौरान जिला पुस्तकालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने एसडीएम राजेश कुमार को अवगत कराया कि पुस्तकालय में स्थापित कूलर की आवाज ज्यादा होने के कारण पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा विद्यार्थियों ने पुस्तकालय में इंटरनेट वाई फाई लगवाने व पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध करवाने की मांग की। विद्यार्थियों ने एसडीएम को बताया कि उन्हें पुस्तकालय में पढ़ाई करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। इस संबंध में उपमंडलाधीश ने पुस्तकालय इंचार्ज एवं राजकीय महिला कॉलेज भोडिया खेड़ा की प्राचार्य लखबीर कौर को पुस्तकालय में जल्द कूलर की जगह एसी व वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ बीईओ विजय कुमार व पुस्तकालय इंचार्ज एवं राजकीय महिला कॉलेज भोडिया खेड़ा की प्राचार्य लखबीर कौर भी मौजूद रहे।