शंभू व खनौरी बॉर्डर पर किसानों को रोकने का विरोध, फूंका सरकार का पुतला
गुहला चीका, 10 दिसंबर (निस)
शंभू व खनौरी बार्डर पर किसानों को दिल्ली जाने से रोके जाने व किसानों पर लाठी चार्ज करने के विरोध में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के सदस्यों द्वारा एसडीएम कार्यालय गुहला के समक्ष पुतला फूंक प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान करनैल सिंह भाटियां ने की।
भाकियू एकता उगराहां के प्रदेश अध्यक्ष कंवरजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार शंभू व खनौरी बॉर्डरों पर अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों पर लगातार जुल्म कर रही है। उनके ऊपर आंसू गैस के गोले, मिर्च पाउडर, लाठीचार्ज व पानी की बौछारें कर आंदोलन को दबाया जा रहा है। कुछ समय पहले इन्हीं सरकारों ने माना था कि किसान यदि ट्रैक्टर ट्राली ना लेकर अन्य साधनों से दिल्ली जाएं तो उनके लिए बॉर्डर खोल दिए जाएंगे लेकिन जब किसान संगठनों ने पैदल ही दिल्ली की ओर कूच किया तो सरकार ने उन्हें बार्डरों पर ही रोक दिया है।
ब्लाक कैशियर अवतार सिंह बाऊपुर ने कहा कि यदि सरकार द्वारा किसानों के लोकतांत्रिक अधिकारों को इसी तरह कुचला जाता रहा तो इसके नतीजे ठीक नहीं होंगे। प्रदर्शन में राज्य कमेटी मेंबर चरणजीत कौर, दविंदर कौर, जसवंत सिंह, कर्म सिंह, सुरेश कुमार, मलकीत सिंह, शरणजीत सिंह, भगवान सिंह, कुलवंत सिंह, बलबीर सिंह, शीशन राम, करमजीत सिंह व मनजीत सिंह भी उपस्थित रहे।