बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ रोष प्रदर्शन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 दिसंबर (हप्र)
सनातन सुरक्षा समिति के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदू व इस्कॉन मंदिरों पर हो रहे हमलों के खिलाफ रविवार को सेक्टर 17 प्लाजा में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सेक्टर 17 में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए स्वामी श्यामानंद ने कहा कि पूरे विश्व में गद्दारी की मिसाल देखनी है तो वह बांग्लादेश है। जिस बांग्लादेश को बनाने के लिए भारत के हजारों सैनिकों ने अपना बलिदान दिया वहां हिंदुओं और गायों की हत्या की जा रही है। कार्यक्रम का दौरान बांग्लादेश सरकार और वहां के कार्यवाहक प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया गया।
कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रमुख धार्मिक संस्थाओं में से कृष्ण प्रणामी मंदिर के संत श्यामानंद, इस्कॉन चंडीगढ़ के बृहद दास प्रभु, ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष यशपाल तिवारी, सरदार गुरमुख सिंह, प्रेम शमी, हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ के प्रधान बीपी अरोड़ा, प्रसिद्ध पंजाबी गायक मदन शोंकी, पंडित ओमप्रकाश शास्त्री, कवि अनीश गर्ग, किन्नर सभा चंडीगढ़ के प्रधान धनंजय चौहान, श्री चैतन्य गौड़िय मठ चंडीगढ़ के जयप्रकाश आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।