For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव संधू कलां में जमीन अधिग्रहण का विरोध, बिजली के टावर पर चढ़े 4 ग्रामीण

07:29 AM Dec 18, 2024 IST
गांव संधू कलां में जमीन अधिग्रहण का विरोध  बिजली के टावर पर चढ़े 4 ग्रामीण
Advertisement

बरनाला, 17 दिसंबर (निस)
जिला बरनाला के गांव संधू कलां में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन अौर पुलिस की टीम जमीन का कब्जा लेने पहुंची। अधिकारियों की टीम का किसानों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान 4 ग्रामीण जगतार सिंह, जीवन सिंह, सुखप्रीत सिंह और जसप्रीत सिंह गुस्से में आकर बिजली के टावर पर चढ़ गए तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया तथा कई अन्य को बस में बिठाकर ले गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांव में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एनएच-54 के अधिकारी पुलिस के साथ जमीन और घरों को एक्वायर करने पहुंचे जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया किया। इस दौरान 4 लोग बिजली के टावर पर चढ़ गए जबकि उनके कुछ साथियों को पुलिस अपने साथ ले गई। लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक्वायर की गई जमीन का बहुत कम मुआवजा मिल रहा है।
इस मौके पर सतनाम सिंह, महिंदर कौर ने कहा कि उनकी जमीन पर प्रशासन की तरफ से धक्के से कब्जा किया जा रहा है। प्रशासन को चाहिए कि बैठकर मसला हल किया जाएहै। उन्होंने चेतावनी दी कि वे अपनी जान दे देंगे लेकिन जमीन पर किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आज भारी पुलिस फोर्स आई थी जिसमें करीब 1000 लोग शामिल थे। उन्होंने कहा कि एक टिप्पर भी आया था जो लोगों के विरोध के चलते वापस चला गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ 65 लाख रुपए में बात हुई है जबकि 1-1 करोड़ रुपए की तो उनकी कोठियां ही हैं। वहीं माैके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement