होटल संचालकों और पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन
कलायत, 26 दिसंबर (निस)
कलायत बस अड्डे के नजदीक मौजूद होटलों में देह व्यापार का धं चलाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में होटल के बाहर एकत्रित हुए शहर के लोगों ने होटल संचालकों पर जिस्मफरोशी का अवैध कारोबार करने और पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए जमकर रोष प्रदर्शन किया। होटल के बाहर लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिलते ही कई लड़के-लड़कियां होटल के पास इधर-उधर से भागते दिखाई दिए, जिनका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुराने नेशनल हाईवे पर खुले होटलों में लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। बृहस्पतिवार को उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया लेकिन पुलिस काफी देर बाद पहुंची, जब तक सभी लड़के-लड़कियां फरार हो गए। जब वे पुलिस के साथ होटल में गए तो वहां कमरे में आपत्तिजनक सामग्री बिखरा पड़ी थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल संचालक पर कार्रवाई करने की बजाय शिकायतकर्ताओं को ही गाड़ी में बैठा लिया। मौके पर मौजूद युवाओं ने कहा कि होटलों में चल रहे अवैध कारोबार व पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर जल्द ही महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।