गुरुग्राम, मानेसर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कल
गुरुग्रम, 31 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम क्षेत्र में कई गांव को शामिल करने, उनकी संपत्ति हड़पने, विकास कार्य न करने, हाउस टैक्स लगाने, नक्शा आदि पास करने के नाम पर कथित लूट के खिलाफ सामाजिक न्याय संगठन 2 फरवरी को जोरदार प्रदर्शन करेगा। उनकी मांग है कि दिल्ली की तरह जो गांव शामिल किए गए हैं, नगर निगम उन्हें हाउस टैक्स और नक्शा पास करने में छूट प्रदान करें। आज समां रेस्टोरेंट में आयोजित संगठन के पदाधिकारी ने यह घोषणा की। इस अवसर पर जिला बार के पूर्व अध्यक्ष और मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सिंह, सरपंच नाथू सिंह, जजपा नेता सूबे सिंह बोहरा, वीर सिंह सरपंच, जजपा के प्रवक्ता नरेश सहरावत तथा अशोक हंस सरपंच मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह संगठन गैर राजनीतिक है और इसमें सभी पार्टियों के लोग मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स को ख़त्म करने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा। गुरुग्राम नगर निगम का गठन 2008 में किया गया था और मानेसर नगर निगम का गठन 2020 में हुआ है। गाँवों को निगम क्षेत्र में शामिल करने से पहले कोई भी शहरी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं करवाई गई थी तथा जो भी विकास कार्य गाँवों में हुए थे, वो सभी ग्राम पंचायतों ने ही करवाए थे। नगर निगम के गठन से पहले गाँवों तथा उनकी विस्तारित आबादी में कोई भी हाउस/प्रॉपर्टी टैक्स, डेवलपमेंट चार्ज तथा मकान बनाने के लिए नक़्शा पास करवाने का प्रावधान नहीं था। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र तथा मानेसर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी गाँवों की ज़्यादातर ज़मीन सरकार द्वारा पहले ही अधिग्रहण की जा चुकी है।