डल्लेवाल का चेकअप करने पहुंचे डाक्टरों का विरोध
संगरूर, 11 दिसंबर (निस)
किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का बुधवार को चेकअप करने पहुंची डाक्टरों की टीम को बुधवार दोपहर को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। खानुरी सीमा पर किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डाक्टरों की सरकारी टीम को डल्लेवाल के पास नहीं पहुंचने दिया। बीकेयू सिद्धुपुर के महासचिव काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि पंद्रह दिनों से सरकारी डॉक्टरों की टीम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का चेकअप और सैंपल ले रही है, लेकिन आज तक कोई रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। उधर मोर्चा पर तैनात डाक्टर स्वैमान सिंह टीम ने किसान नेता डल्लेवाल का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनका वजन 12 किलो से अधिक कम हो चुका है और कभी भी किडनी फेल हो सकती है। कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है या फिर लीवर को ज्यादा नुक्सान हो सकता है। खनौरी मोर्चे पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।