For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाइनमैनों की बर्खास्तगी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

07:01 AM Jan 24, 2024 IST
लाइनमैनों की बर्खास्तगी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Advertisement

संगरुर (निस) : आज पावरकॉम कार्यालय में बिजली कर्मचारियों ने 25 सहायक लाइनमैनों की बर्खास्तगी के खिलाफ पावरकॉम प्रबंधन और पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि पावरकॉम प्रबंधन ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए सीआरए 295/19 के माध्यम से करीब चार साल पहले भर्ती हुए 25 सहायक लाइनमैनों को जबरन बर्खास्त कर दिया, जबकि पिछले दिनों हाईकोर्ट में कोर्ट केस चल रहा था। मंडल कार्यालय लहरागागा के गेट पर पंजाब सरकार और पावरकॉम मैनेजमेंट पर जमकर निशाना साधा गया। इस अवसर पर एकता मंच पंजाब के प्रांतीय नेताओं, अध्यक्ष दविंदर सिंह पिसौर, अध्यक्ष पूरन सिंह खाई, महिंदर सिंह लहरा, अध्यक्ष गुरमीत सिंह चाहल और अध्यक्ष सुरिंदर मोहन ने कहा कि भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास आवश्यक योग्यता होने के बावजूद प्रबंधन ने जानबूझकर उन्हें थोंपा है। अनुभव प्रमाण-पत्र ने अभ्यर्थियों पर दबाव डाला, जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से आवश्यक हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की है।  इस मौके पर सिटी अध्यक्ष हरजिंदरपाल, नपिंदर सिंह जेई, रविंदर कुमार बासिल, रवि सागर, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement