For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनंगपुर में तोड़फोड़ के विरोध में प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री से लगाई गुहार

08:06 AM Jul 03, 2025 IST
अनंगपुर में तोड़फोड़ के विरोध में प्रदर्शन  केंद्रीय मंत्री से लगाई गुहार
फरीदाबाद में सेक्टर-28 में ग्रामीणों को आश्वासन देते केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 2 जुलाई (हप्र)
गांव अनंगपुर में तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। शाम चार बजे महापंचायत करने का निर्णय लिया गया, वहीं शाम छह बजे एक बार फिर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात की। लोग गांव अनंगपुर से पैदल चलकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर 28 स्थित कार्यालय पर पहुंचे।
इस मौके पर पार्षद वीरेंद्र भड़ाना, पार्षद गजेंद्र भड़ाना, भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना, आप नेता राकेश भड़ाना, कांग्रेस नेता रिंकू चंदीला सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे। लोगों ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मांग की है कि गांव का लाल डोरा स्थापित किया जाए। यहां एक भी मकान नहीं टूटने दिया जाएगा। यह पूर्वजों की जमीन है। आपके आश्वासन के बाद भी मंगलवार को गांव में तीन मकान तोड़ दिए गए।
लोगों के समर्थन में तुगलकाबाद, बदरपुर और मेवला महाराजपुर बडोली लक्कड़पुर सहित आस-पास के ग्रामीण आ गए हैं। वही केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आश्वासन दिया कि गांव में जो लोग रह रहे हैं, वहां तोड़फोड नहीं होगी, वह गांव वालों की मलकीयत है। गांव वाले कहां जाएंगे, कहां रहेंगे, यह बात वह पूरी जोर-शोर से उठाएंगे और सबसे पहले वहीं डटे रहेंगे, गांव को उजड़ने नहीं देंगे।
गौरतलब है कि अरावली वन क्षेत्र में कार्रवाई का मामला अब गरमा गया है। मंगलवार को अनंगपुर गांव में तीन भाइयों का मकान तोड़ने पहुंची टीम पर अचानक कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। पत्थरबाजी में पांच अर्थमूवर के शीशे टूट गए। तीन ड्राइवरों को चोटें आई थी, हालांकि तोड़फोड़ के दौरान बाधा डालने और पथराव करने को लेकर तीन लोगो पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई तो नहीं हो सखी लेकिन लोगों का प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस नेता विजय प्रताप सहित अन्य नेता भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक भी मकान नहीं टूटने देंगे।

Advertisement

पथराव में 3 गिरफ्तार

कांत एन्क्लेव अनंगपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दस्ते पर पथराव करने और भीड़ का उकसाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूरजकुंड थाना पुलिस की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजबीर, नवीन निवासी अंनगपुर व राजीव निवासी नचौली फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement