मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुढ़ापा पेंशन काटने के विरोध में प्रदर्शन

01:27 PM Aug 06, 2022 IST

कुरुक्षेत्र, 5 अगस्त (हप्र)

Advertisement

बुजुर्गों की पेंशन काटने के विरोध में इनेलो कार्यकर्ताओं ने जिला प्रधान बूटा सिंह लुखी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सभी कार्यकर्ता पंचायत भवन में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे।

इनेलो के जिला प्रधान बूटा सिंह लुुखी ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा आय को आधार मानकर बुढ़ापा पेंशन काटने से इनेलो कार्यकर्ताओं में रोष है। ज्ञापन से उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने ताऊ देवीलाल द्वारा बुजुर्गों को दिया गया सम्मान उनसे छीना तो सरकार एक बड़े जन आंदोलन के लिए तैयार रहे। युवा जिलाध्यक्ष राजू रामगढ़ रोड ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन पर डाका डाला है। प्रदेशभर में चार लाख लोगों की पेंशन बंद कर दी गई है। ये हमारे बुजुर्गों का अपमान है। जब तक सभी बुजुर्गों की पेंशन बहाल नहीं की जाएगी, तब तक इनेलो पीछे हटने वाली नहीं है। इस अवसर पर इनेलो जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बूटा सिंह, जिला प्रभारी रामकुमार रोड़ ऐबला, हलका प्रधान कृष्ण बूरा, युवा जिलाध्यक्ष राजू रामगढ़ रोड़, युवा इनेलो महासचिव मनजीत सिंह, युवा हलका प्रधान सुखबीर, जोगिंद्र, तनूजा कश्यप मौजूद रहे।

Advertisement

कैथल (हप्र) : इंडियन नेशनल लोकदल ने वृद्धावस्था पेंशन में कटौती के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इनेलो कार्यकर्ता लघु सचिवालय में एकत्र हुए और नारे लगाए। पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक जैन, जिला प्रधान राजा राम माजरा, शहरी प्रधान सतीश गर्ग, जिला प्रवक्ता ऋषिपाल राजराणा, हलका प्रधान अनिल तंवर ने कहा कि सत्ता में बैठे कुछ लोग बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए करने का वादा करके आए थे परंतु आज उन्होंने आय से अधिक का बहाना लगा कर हरियाणा में लाखों बुजुर्गों की पेंशन काटने का काम किया है।

सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

पानीपत (निस) : इनेलो कार्यकर्ताओं ने आर्थिक आधार पर बुजुर्गों की पेंशन काटने के विरोध में शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने पुल के नीचे धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद इनेलो नेताओं ने लघु सचिवालय में सीटीएम राजेश सोनी को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं पानीपत प्रभारी सुरजीत संधु व कृष्ण कुटेल ने कहा कि सरकार द्वारा बुजुर्गो की पेंशन आर्थिक आधार पर काटना गलत है। इस मौके पर जिला प्रधान हेमराज जागलान, प्रेम सिंह भालसी, कुलदीप राठी मौजूद थे। 

Advertisement
Tags :
काटनेपेंशनप्रदर्शन,बुढ़ापाविरोध