मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चिट फंड कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन 31 को

09:19 AM Jul 29, 2024 IST
भिवानी के हूडा पार्क में आयोजित बैठक के दौरान अपनी जमापूंजी दिलवाए जाने की गुहार लगाते पीड़ित निवेशक। -हप्र

भिवानी (हप्र) : पीएसीएल सहित आदर्श को ऑपरेटिव सोसायटी, सहारा इंडिया, किमफ्यूचर विजन, नैट कर्मिशियल इस्टेट, विनायक होम रियल इस्टेट, सर्वहित हाऊसिंग, समृद्धि जीवन, जयहिंदिया इसोपी, गौपैथी स्वदेशी उद्योग सहित अन्य चिट फंड कंपनियों के पीड़ित निवेशक अपनी जमा पूंजी वापस लेने की मांग को लेकर पिछले करीबन 10 वर्षों से लगातार भटक रहे हैं। इस दौरान पीड़ित निवेशक सरकार के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से अपनी जमापूंजी वापस दिलवाए जाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके विरोध में अब देश भर के पीड़ि निवेशक एकजुट हो गए हैं। उन्होंने 31 जुलाई को दिल्ली के जंतर- मंतर पर राष्ट्रीय स्तरीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का आह्वान किया है।

Advertisement

Advertisement