For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सिहमा में भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर का विरोध, काले झंडे दिखाए

10:52 AM Apr 21, 2024 IST
सिहमा में भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर का विरोध  काले झंडे दिखाए
अटेली के सिहमा में शनिवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर को काले झंडे दिखाते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

मंडी अटेली/नारनौल, 20 अप्रैल (निस/हप्र)
अटेली सीहमा मार्ग पर स्थित गांव सीहमा में भिवानी महेंद्रगढ़ से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह का ग्रामीणों ने शनिवार को काले झंडे दिखाकर विरोध किया।
सांसद के अलावा पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव भी सभा में मौजूद थे। ग्रामीणों के विरोध को देखकर वे दूसरे गांवों के लिए रवाना हो गये। इससे पहले सांसद धर्मबीर सिंह जब ग्रामीणों को संबोधित करने लगे तो ग्रामीणों ने दोनों को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था कि मौजूदा भाजपा सरकार ने भाईचारा बिगाड़ दिया है।
तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिहमा गांव में 25 मई 2023 को आयोजित एक सभा में गांव को सब तहसील बनाने का ऐलान किया था। जिसके बाद इसका पड़ोस के गांव दोगड़ा अहीर के लोगों ने विरोध किया था। वहां के लोगों ने मुखयमंत्री का घेराव भी कर लिया था। क्योंकि यह उसे गांव की पुरानी मांग रही है। स्थानीय विधायक ओम प्रकाश यादव जब संबोधित कर रहे थे, तभी एक युवा गांव की समस्या के संबंध में पूछने के लिए खड़ा हुआ तो विधायक ने बैठा दिया। उसके बाद सांसद धर्मबीर को गांव के युवाओं ने काले झंडे व मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
कुछ देर बाद गांव के लोगों ने इस मामले को शांत किया। भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर ने कहा कि डॉ. अभय सिंह यादव ने दौगड़ा अहीर में जन विश्वास रैली करवाई थी। उस समय मैंने यह नहीं कहा की सिहमा को सब तहसील नहीं बनाया जाए। दोनों बड़े गांव हैं, इनके बीच का एक रास्ता निकल जाए ताकि दोनों गांवों में टकराव न हो, इसलिए फैसला सर्वमान्य हो।
अगर में गलत हूं तो मुझे वोट ना दे। आज हरियाणा में बिना पैसे से सरकारी नौकरी हर गरीब के बच्चे लग रहे हैं। 10 साल के कार्यकाल में अनेक युवाओं को नौकरी मिली है। 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा को ध्यान में रखकर अनेक कार्य करवाए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×