मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश, 4 विदेशी लड़कियां हिरासत में

07:45 AM Jul 29, 2024 IST

बठिंडा, 28 जुलाई (निस)
बठिंडा के नॉर्थ स्टेट में चल रहे एक निजी स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी कर चार विदेशी लड़कियों और कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है। यह छापेमारी करीब पांच घंटे तक डीएसपी की निगरानी में चली। तीन पुलिस गाड़ियों में महिलाएं और पुलिसकर्मी स्पा सेंटर पहुंचे और चार विदेशी लड़कियों और कुछ लड़कों को हिरासत में ले लिया।
एसएचओ थाना कैंट कुलदीप सिंह ने बताया की पुलिस को नॉर्थ स्टेट ब्लूम डे सैलून एंड स्पा सेंटर को लेकर शिकायतें मिल रही थीं कि सैलून और स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में विदेशी लड़कियां देह व्यापार का धंधा कर रही हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार देर रात स्पा सेंटर पर पर छापेमारी की और मौके से चार विदेशी लड़कियों और कुछ ग्राहकों को हिरासत में ले लिया। सेंटर में काम करने वाली चारों लड़कियां थाईलैंड की बताई जाती हैं। उनके पासपोर्ट भी मिले हैं, जिसके चलते उन्हें नारी निकेतन भेज दिया गया है जबकि सेंटर के मालिक जसपाल सिंह, निवासी भुच्चाे मंडी और मैनेजर प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement