मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री आनंदपुर साहिब में पगड़ी संग्रहालय खोलने का प्रस्ताव

07:43 AM Mar 06, 2024 IST

चंडीगढ़, 5 मार्च (ट्रिन्यू)
पंजाब सरकार ने टूरिज्म क्षेत्र के लिए 166 करोड़ का बजट रखा है। इसमें विभिन्न स्मारकों का निर्माण, रखरखाव और संरक्षण के लिए 30 करोड़ रुपये का विशेष खर्च और पंजाब में बजट की ब्रांडिंग के लिए 30 करोड़ रुपये का विशेष परिव्यय शामिल है। प्रशाद योजना के तहत श्री चमकौर साहिब में विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा एंग्लो-सिख युद्ध सर्किट विकसित करने का काम पहले से ही चल रहा है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। वहीं भारतीय संस्कृति में पगड़ी के महत्व को देखते हुए श्री आनंदपुर साहिब में पगड़ी संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव है।इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वन्यजीव क्षेत्रों/पंजाब के बीरों में इको टूरिज्म गतिविधियां नाम प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसे आने वाले तीन वर्षों में लागू किया जाएगा।
एनआरआई के लिए ऑनलाइन पोर्टल : पंजाब सरकार ने एनआआरआई मामलों के लिए सुशासन पहलों का विस्तार करते हुए विदेश में रहने वाले पंजाबियों को ई-सनद पोर्टल के माध्यम से विदेशी दूतावासों द्वारा आवश्यक दस्तावेजों पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रतिहस्ताक्षर/सत्यापन करने में सक्षम बनाने की दिशा में काम शुरू किया है। इसके अतिरिक्त एनआरआई के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है, जो उन्हें किसी तरह की शिकायतें दर्ज कराने और सुझाव देने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। सरकार ने बीते वर्ष मोहाली, पठानकोट, फिरोजपुर और संगरूर में चार एनआरआई मिलनी कार्यक्रम आयोजित किए हैं। आगामी वर्ष भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखे जाएंगे।

Advertisement

250 खेल नसर्सियां बनेगी

पंजाब सरकार ने राज्य में स्पोर्ट्स के लिए 272 करोड़ का बजट रखा है। पूरे पंजाब में एक हजार खेल नर्सरी स्थापित होगी। पहले चरण में 250 खेल नर्सरी बनेगी। इसके लिए 50 करोड़ का शुरुआती बजट रखा है। महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 34 करोड़ का बजट रखा है।

Advertisement

Advertisement