For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिला लाइब्रेरी शहर में बनाने का प्रस्ताव पास

08:10 AM Jun 04, 2025 IST
जिला लाइब्रेरी शहर में बनाने का प्रस्ताव पास
फतेहाबाद में मंगलवार को आयोजित नगर परिषद की बैठक में मौजूद प्रधान व पार्षद। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 3 जून (हप्र)
फतेहाबाद नगर परिषद की मंगलवार को हुई हाउस मीटिंग में शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ साथ जिला पुस्तकालय का मुद्दा भी हावी रहा। बैठक में सर्वसम्मति से शहर में ही लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। प्रस्ताव को जिला उपायुक्त को भेजकर उनसे मांग की जाएगी कि जिला पुस्तकालय का निर्माण शहर के बीच ही सही जगह पर करवाया जाए। इसके अलावा जिला पुस्तकालय को तब तक अस्थाई रूप से नए बस स्टैंड की बजाय शहर में ही शिफ्ट किया जाए। इसके अलावा नगर परिषद की दशकों से चल रहे अपने बाल भवन में बाल पुस्तकालय का पुनर्निर्माण करने का भी प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में कई पार्षदों ने सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत की कि शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और सफाई कर्मचारी नियमित रूप से अपना काम नहीं कर रहे हैं, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। जिस पर यह प्रस्ताव आया कि शहर में सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण आदि के लिए पार्षदों की समिति बनाकर उन्हें जोड़ा जाए।
बैठक में यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि जो कॉलोनियां मंजूर हुए वर्षों बीत चुके हैं तथा उन गलियों में दशकों से परिषद विकास कार्य कर रही हैं, लेकिन उन गलियों का रकबा आज तक परिषद के नाम रजिस्टर्ड नहीं हुआ। इस बारे स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक को लिखा जाए।
इसके अतिरिक्त दशकों पहले बेची गई क्लॉथ मार्केट की दुकानों की रजिस्ट्री मालिकों के नाम करवाने का प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके मिनी बाइपास, बिघड़ रोड पर डी ए वी स्कूल तक, हिसार रोड पर बस स्टैंड से गांव धांगड़ तक स्ट्रीट लाइटें लगाने का फैसला किया गया तथा मिनी बाइपास पर साइकिल ट्रैक का निर्माण भी जल्द करवाने की चर्चा की गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement