For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तंबाकू की कीमतों में बढ़ोतरी के लिये रखा प्रस्ताव

08:46 AM Jul 07, 2023 IST
तंबाकू की कीमतों में बढ़ोतरी के लिये रखा प्रस्ताव
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 जुलाई (हप्र)
आगामी 11 जुलाई को होने वाली जीएसटी काउंसिल की एक अहम बैठक के मद्देनजर हरियाणा के आबकारी और कराधान विभाग ने नाडा इंडिया फाउंडेशन की सिफारिशों पर संज्ञान लेते केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि तंबाकू की कीमतों के वृद्धि करें जिससे की प्रदेश को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रयास किया जाये। तंबाकू मुक्त अभियान में गत कई दशकों से जुड़े नाडा इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व कर्मवीर पुरस्कार विजेता सुनील वात्सायन के अनुसार तंबाकू के प्रति बढ़ती लत के चलते संबंधित विभागों के सहयोग से ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। सभी तंबाकू उप्तादों पर मौजूदा टैक्स का बोझ विश्व स्वास्थ्य संगठन की तंबाकू उत्पादों के लिये रिटेल प्राइस के कम से कम 75 फीसदी की सिफारिश है जो कि देश के टैक्स दर फीसदी से कम है। भारत में सिगरेट पर लगभग 52 फीसदी, बीड़ी पर 22 फीसदी और धुआंरहित तंबाकू पर 64 फीसदी टैक्स है। वात्सायन ने उम्मीद जताई कि हरियाणा सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को उनकी भेजी सिफारिशें अवश्य रंग लायेगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×