For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंद्र को 5 नए नेशनल हाईवे का प्रस्ताव भेजा : विक्रमादित्य सिंह

10:24 AM Oct 26, 2024 IST
केंद्र को 5 नए नेशनल हाईवे का प्रस्ताव भेजा   विक्रमादित्य सिंह
Advertisement

शिमला, 25 अक्तूबर (हप्र)
हिमाचल सरकार ने राज्य में 5 नए नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ऊना में पत्रकार वार्ता में बताया कि इन हाईवे के निर्माण से विकास को गति मिलेगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इसे जल्द अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के समय 69 हाईवे की घोषणाएं हुईं, लेकिन निर्माण नहीं हुआ। उन्होंने नई परियोजनाओं में 25 से 30 प्रतिशत बजट का प्रावधान सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मंत्री ने ऊना में रिंग रोड के निर्माण पर विचार करने का भी उल्लेख किया, जिससे यातायात कंजेशन कम होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 2070 मकानों की स्वीकृति दी गई है, जो जरूरतमंद परिवारों के लिए आवासीय सुविधा प्रदान करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement