नशा तस्करों की 60 लाख की संपत्ति जब्त
सोलन,2 जुलाई (निस)
नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की मुहिम जारी है। इसी कड़ी में जिला सोलन पुलिस की नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपी द्वारा नशा तस्करी से अर्जित की गई अवैध संपत्तियों की फाइनेंशियल इंवेस्टीगेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है। जिला पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना सदर सोलन में दर्ज एक मामले में की जा रही फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन के दौरान उक्त मामले में संलिप्त 2 आरोपियों/सहयोगियों की लगभग 60 लाख रूपए संपति जब्त की गई है जिसमे रिनोवेटेड मकान, रेजिडेंशियल प्लॉट्स, लग्जरी गाड़ी व बैंक अकाउंट्स शामिल हैं।
बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने बताया कि 2 अप्रैल 2025 को पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम सोलन शहर में गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि केएफसी से दोहरी दीवार की तरफ फोरलेन बाईपास की तरफ दो युवक प्रदीप व मोहित घूम रहे है जिसमें से एक युवक प्रदीप ने खाकी वर्दी में है, जो सोलन शहर में चिट्टा - हेरोईन को बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों युवकों, जिनके नाम प्रदीप कुमार निवासी कलायत जिला कैथल हरियाणा व मोहित निवासी कलायत जिला कैथल को काबू करके कुल 157 ग्राम चिट्टा -हेरोईन सहित गिरफतार किया गया। जांच में पाया गया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी प्रदीप कुमार हरियाणा पुलिस का जवान है जो कैथल जिला में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात है तथा वे लोग चिट्टा बेचने के लिए हरियाणा से हिमाचल आए थे।