मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ड्रग तस्करी में आरोपित की 22 लाख की संपत्ति फ्रीज

06:38 AM Aug 24, 2024 IST

बीबीएन, 23 अगस्त (निस)
ड्रग तस्करी के मामले में बद्​दी पुलिस ने बड़े नेटवर्क को तोड़ने में सफलता पाई है। बाहरी राज्यों से हिमाचल में भारी मात्रा में पहुंचाए जा रहे दवाओं के जखीरे पर अब प्रतिबंध लग गया है। मार्च माह में बद्​दी पुलिस ने 28,140 लोमोटिल प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद की थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी के बैंक में जमा 22 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं। पुलिस को संदेह है कि यह संपत्ति उसने ड्रग तस्करी से अर्जित की है। बता दें कि इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि आरोपित नालागढ़ निवासी एक दुकान करता है और इतनी संपत्ति कुछ समय में ही अर्जित कर ली है।
जांच में पाया गया है कि दवा का उत्पादन गुजरात की एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है। यह कंपनी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों को दवाओं की खेप भेजती है। 18 मार्च को सुरेश कुमार पुत्र नंद लाल निवासी किरपालपुर तहसील नालागढ़ को उसके पिकअप के साथ पकड़ा था। उसने बताया कि वह इस दवा को वीर चंद पुत्र पोहूलाल निवासी कालीवाड़ी तहसील नालागढ़ जिला सोलन को देने जा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और इसी मामले में आगामी पूछताछ में पता चला कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से महावीर पुत्र कैलाश चंद से उन्होंने यह स्टॉक मंगवाया था।

Advertisement

Advertisement