डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क
12:39 PM Jul 03, 2022 IST
नोएडा, 2 जुलाई (एजेंसी)
Advertisement
जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अरबों रुपए के बाइक बोट घोटाला मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति की करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गैंगस्टर कानून की धारा 14 (एक) के तहत कार्रवाई करते हुए मेरठ जिले में अभियुक्त ललित कुमार द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया। उन्होंने बताया कि कुमार को गौतम बुद्ध नगर में हुए बाइक बोट घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है और उस पर लोगों को ठगने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि 2018 में बाइक बोट योजना के तहत बाइक टैक्सी शुरू की गई थी, जिसके लिए लोगों से निवेश कराया गया था। घोटाला 42 हजार करोड़ से ज्यादा का है।
Advertisement
Advertisement