मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी का बयाना देकर नहीं कराई रजिस्ट्री, केस दर्ज

07:49 AM Jan 20, 2025 IST

कैथल, 19 जनवरी (हप्र)
कैथल निवासी साहिल मंगला ने दिल्ली में अपनी एक प्रॉपर्टी बेची थी। प्रापर्टी खरीदने वाले व्यक्ति ने बयाना देने के बाद रजिस्ट्री नहीं करवाई और न ही बकाया राशि का भुगतान किया। उल्टा प्रापर्टी बेचने वाले से रुपये वापस देने का दबाव बनाने लगा और रुपए न देने पर उसके बच्चे के अपहरण की धमकी दी।
कैथल निवासी साहिल मंगला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में कई प्रॉपर्टी हैं। साल 2021-22 में उसे अपनी प्राॅपर्टी बेचने के लिए अपने मित्र कैथल निवासी सन्नी साहनी को नोएडा में ग्राहक ग्राहक को ढूंढ़ने के लिए कहा। मंगला ने बताया कि सन्नी ने उसे पिक प्वांइट इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बृजभान सिंह यादव से कैथल में मिलाया। उन दोनों में 7 करोड़ 7 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।
साहिल मंगला ने बताया कि उनके बीच तय हुआ कि बृजभान सिंह पहले 3 करोड़ 8 लाख रुपये का भुगतान करेगा और बाकी की राशि 4 करोड़ 62 लाख रुपए 90 दिनों के अंदर अदा करके रजिस्ट्री करवाएगा। 15 दिसंबर, 2021 को बृजभान ने दो करोड़ रुपए दे दिए।
इसके बाद 1 करोड़ 8 लाख रुपये राशि कैथल स्थित बैंक खाते में जमा की और दोनों पक्षों ने इकरारनामा पर हस्ताक्षर किए। बृजभान ने इस इकरारनामा से यह आश्वासन दिया था कि बची हुई राशि का भुगतान 15 मार्च, 2022 तक कर रजिस्ट्री करवा लेगा। बाद में बृजभान ने बाकी राशि का भुगतान करने में टालमटोल करने लगा और रजिस्ट्री नहीं करवाई।
मंगला ने बताया कि बाकी रकम मांगने पर आरोपी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर ने उसे फोन के माध्यम से धमकी दी कि या तो वह 5 करोड़ रुपये वापस करे या फिर रजिस्ट्री करवाए वर्ना उसके बच्चों का अपहरण कर लेगा और परिवार को जान से मार दगा। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी एसआई कर्मबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement