For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स की संपत्ति होगी सील

07:42 AM Dec 16, 2023 IST
प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स की संपत्ति होगी सील
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 15 दिसंबर
पंचकूला नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स पर एक बार फिर सख्ती बरतने जा रहा है। नगर निगम ने सरकारी और प्राइवेट प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स की सूची तैयार कर ली है। निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि इन सभी डिफॉल्टर्स का 40-40 लाख रुपए से अधिक टैक्स बकाया है। इन सभी प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स को सील करने की कार्रवाई निगम सोमवार से शुरू करने जा रहा है। इस अभियान में सहयोग देने के लिए पुलिस को पत्र भी लिखा गया है। वहीं पिछले एक हफ्ते की बात की जाए तो गोल्फ क्लब सेक्टर 3, और गोल्डन ट्यूलिप ने 58 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराया है। यह वह बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स हैं जिन्हें निगम की ओर से कई बार नोटिस दिया जा चुका है और नोटिस मिलने के बावजूद भी इन प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स ने अपना प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है। आयुक्त ने बताया कि फिलहाल इन बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स पर निगम कार्रवाई करने जा रहा है और इन्हें सील करने की कार्रवाई अब शुरू कर दी जाएगी।

Advertisement

इन पर होगी कार्रवाई

आईटीबीपी पंचकूला सेक्टर 30, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सॉइल वॉटर कंजर्वेशन एमडीसी, आईटीबीपी सेक्टर 29 रामगढ़, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट सेक्टर एक पंचकूला, सेक्टर 30 पुलिस कॉलोनी मोगीनंद, सेक्टर 21 हॉर्टिकल्चर कार्यालय, सेक्टर 3 गोल्फ क्लब, शिवालिक कंट्री क्लब एमडीसी सेक्टर 1, सेक्टर 1 रेड बिशप टूरिस्ट कंपलेक्स, ताऊ देवीलाल स्पोट्र्स कंपलेक्स सेक्टर 3, इंडस्ट्रियल एरिया ट्यूबवेल। सेक्टर 32 होटल नॉर्थ पार्क, दी फोर्ट रामगढ़, सेक्टर 4 हरिपुर दुकान नंबर 45 टू 49, सेक्टर 5 वाह दिल्ली, वर्किंग वुमन हॉस्टल सेक्टर 10 शामिल है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement