मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर को मित्र ने छत से दिया धक्का, मौत

10:03 AM Apr 09, 2024 IST

बल्लभगढ़, 8 अप्रैल (निस)
सेक्टर-8 सीही गांव में एक प्रॉपर्टी कारोबारी को उसके साथी द्वारा आधी रात को छत से धक्का दे कर नीचे गिराकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक कारोबारी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हत्यारोपी दोस्त फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका भाई महेश प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। रविवार की रात करीब 1.45 बजे महेश अपने घर पर अपने एक साथी शिवम अत्री के साथ आया था। दोनों प्रथम तल पर चले गए। रात लगभग 2.35 पर अचानक उन दोनों की तेज आवाजें आई। शोर सुनकर भतीजी की आंखें खुल गई। जब वह दरवाजा खोलकर देखा तो उसके पिता महेश खून मे लथपथ जमीन पर पड़े थे। भतीजी ने हम सभी परिवार को सूचना दी। रास्ते में महेश ने बताया था कि शिवम ने धक्का दिया है।

Advertisement

Advertisement