For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर से ठगे 5 करोड़

08:06 AM Nov 03, 2024 IST
प्रॉपर्टी डीलर से ठगे 5 करोड़
Advertisement

फरीदाबाद, 2 नवंबर (हप्र)
फरीदाबाद में खुद को बड़ा कारोबारी बताकर ठग ने एक प्रॉपर्टी डीलर से बिजनेस में पैसा निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर 5 करोड़ रुपए ठग लिए। पीडि़त को न तो कोई मुनाफा मिला और न की मूल धन वापस किया। पैसे मांगने पर ठग ने जान से मारने की तक की धमकी दी। 15 जुलाई से फोन बंद करके लापता हो गया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आज एफआईआर की कॉपी सामने आई है।
आरोपी नितिन शर्मा यूपी के ग्रेटर नोएडा पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी का रहने वाला है। त्रिखा कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी बालकिशन शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने के साथ-साथ जिम चलाते थे। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सितंबर, 2023 में पलवल के एक दोस्त मनोज ने नितिन शर्मा से सेक्टर-12 में मिलवाया था। आरोपी नितिन शर्मा ने बताया था कि वह एक बड़ा इंवेस्टर है और 10-12 साल से लोगों का पैसा शेयर मार्किट, क्रिप्टो एवं फिल्मों के प्रमोशन में लगाता है। इसके बदले इंवेस्टर को अच्छी रिटर्न देता है। उसने बताया कि उसका डायमंड का बिजनेस है। 2 फिल्म स्टारों के साथ उसके अच्छे बिजनेस रिलेशंस हैं। नोएडा, कोलकाता, सूरत, मुंबई, लखनऊ में भी उसके कॉर्पोरेट ऑफिस हैं।
पीडि़त ने बताया कि 1 अक्तूबर, 2023 को नितिन शर्मा ने उन्हें नोएडा बुलाया। वहां उसके ऑफिस में 15-20 लोगों का स्टाफ मौजूद था। नितिन शर्मा ने पीडि़त को अपने ऑफिस में फिल्म स्टारों के साथ अपने फोटो दिखाए और 2 सेलिब्रिटी की वीडियो दिखाई, जो उसकी कंपनी का प्रमोशन कर रहे थे। विश्वास जमाने के लिए नितिन ने बताया कि उनकी कंपनी में मनोज का पैसा भी इन्वेस्ट किया है। उसे अच्छा-खासा रिटर्न मिल रहा है। दूसरे दिन नितिन शर्मा फरीदाबाद आया और मोहना रोड पर यादव डेरी के पास एक ऑफिस खोला। दूसरे-तीसरे दिन यहां मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू में अकसर आने लगा और उन्हें भी फोन करके ऑफिस बुला लेता था।

Advertisement

जिम बेचकर जमा करवाई थी रकम

पीडि़त ने बताया कि आरोपी नितिन शर्मा ने उसे जाल में फंसाया और उसके बाद करीब 5 करोड़ रुपए कैश अपने खाते में जमा करवा लिया। पीडि़त ने ये पैसा अपना जिम बेचकर जमा कराया था। पीडि़त का आरोप है कि आरोपी नितिन शर्मा ने करीब 100 से 120 लोगों की गाढ़ी कमाई की रकम इसी तरह हड़प ली है, लेकिन न कोई मुनाफा वापस किया और न ही कोई मूलधन। बाद में उसने जान से मारने की धमकी देते हुए फोन तक बंद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement