For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झगड़े के बाद प्रॉपर्टी डीलर की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

07:50 AM Jul 01, 2025 IST
झगड़े के बाद प्रॉपर्टी डीलर की मौत  परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Advertisement

रेवाड़ी, 30 जून (हप्र)
धारूहेड़ा सेक्टर-6 निवासी प्रॉपर्टी डीलर दीपक गहलोत की एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर से झगड़े के कुछ देर बाद मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि उनकी मौत झगड़े के दौरान हुई मारपीट की वजह से हुई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दीपक गहलोत हीरो कंपनी से रिटायर होने के बाद पिछले एक साल से प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे थे। उनका किसी अन्य प्रॉपर्टी डीलर से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। झगड़े के थोड़ी देर बाद दीपक को सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
मृतक दीपक की बेटी प्रतीका गहलोत ने बताया कि उनके पिता के साथ शहर के ही एक व्यक्ति ने मारपीट की थी, जिसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पापा ने फोन पर मुझे घटना के बारे में बताया था। उनके फोन में भी कॉल रिकार्ड मिली है, जिसमें उन्हें धमकाया गया था। लेकिन पुलिस उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। इसी को लेकर सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना में परिजनों ने सोमवार को सुबह हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पोस्टमॉर्टम नहीं करवा रही थी। जिसके लिए वे थाने पहुंचे और हंगामा किया तो एसएचओ उनके साथ पोस्टमॉर्टम करवाने पहुंचे।
मृतक दीपक गहलोत के परिवार में उनका बेटा व बेटी हैं। बेटी दिल्ली के मौलाना आजाद हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं और बेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वहीं पत्नी बीमार चल रही हैं, जिन्हें 3 दिन पहले ही दिल्ली के अस्पताल से घर लेकर आए थे। धारूहेड़ा सेक्टर-6 के एसएचओ संजय के अनुसार अभी मामले की जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement