मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रमोशनल पे-स्केल स्कीम बहाल

07:22 AM Jan 21, 2025 IST

बरनाला (निस) : पंजाब में डाक्टरों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब सरकार ने सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों की मांग पूरी कर उनको बड़ी राहत दी है। सरकार ने प्रमोशनल पे-स्केल स्कीम बहाल कर दी है। अब इस स्कीम से लगभह 2500 डॉक्टर लाभान्वित होंगे। संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रगति योजना (एमएसीपी योजना) उन अफसरों पर लागू होगी जो 17 जुलाई 2020 से पहले नियुक्त हुए हैं जिनको पंजाब सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम 2021 के अनुसार सैलरी मिल रही है। यह स्कीम तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 2021 में बंद कर दी थी। इससे सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर जाॅब छोड़ रहे थे। चिकित्सा अधिकारियों के लिए संशोधित एसीपी योजना 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। हालांकि सातवें केंद्रीय वेतनमान और छठें पंजाब वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स और वेतन स्तर अलग-अलग हैं।

Advertisement

Advertisement