डिजिटल लेनदेन को दे बढ़ावा, सीसीटीवी रखें दुरुस्त : ममता सिंह
सोनीपत, 9 जून (हप्र)
पेट्रोल पंपों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस आयुक्त एडीजीपी ममता सिंह ने पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें डिजिटल लेनदेन को दे बढ़ावा देने व सीसीटीवी दुरुस्त रखने को कहा गया। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को सभी कर्मियों की पुलिस वेरिफिकेशन कराने और वर्दी अनिवार्य करने को कहा गया।
सोमवार शाम को पुलिस आयुक्त कार्यालय, राई में बैठक का आयोजन किया गया। ममता सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी लगवाए जाएं, जो पूरे परिसर की निगरानी करने में सक्षम हों और रात में भी स्पष्ट रिकॉर्डिंग कर सकें। उन्होंने कहा कि कैमरा रिकॉर्डिंग का बैकअप कम से कम तीन माह का होना चाहिए। डीवीआर को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए ताकि आपराधिक तत्व रिकॉर्डिंग को नष्ट न कर सकें। बैठक में पुलिस उपायुक्त परबीना पी. नरेंद्र कादियान, सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजीत सिंह, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान प्रविंदर खत्री, विनोद गुलिया, राजकुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि अगर किसी पंप को नकदी बैंक में जमा करवाने के लिए बड़ी राशि लेकर जानी हो तो पुलिस सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम (मोबाइल 7419410578, लैंडलाइन 0130-2222903, 0130-2220100) से संपर्क करें।