मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नये सीज़न का प्रोमो कविताई अंदाज़ में

08:23 AM Jul 15, 2023 IST

प्रदीप सरदाना
अमिताभ बच्चन के बहुचर्चित और लोकप्रिय शो ‘केबीसी’ का नया सीजन अगले महीने शुरू होने जा रहा है। हाल ही में इस शो का प्रोमो नए अंदाज में पेश किया गया जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं –बदल रहा है देश, बदल रहा है करोड़पति’। इसके साथ अमिताभ यह भी कहते हैं- नये अरमान,नयी मुस्कान, नए आसमान लिए, कौन बनेगा करोड़पति-15 का मंच तैयार है। असल में अमिताभ ने अपने कविताई अंदाज़ में नए उत्साह से यह सब कहा है। लोग सोशल मीडिया पर भी अमिताभ के इस अंदाज़ को सेलिब्रेट कर रहे हैं। युवा संगीतकार रोहन और विनायक की जोड़ी ने अमिताभ के स्वर के साथ अपना संगीत दिया है। रोहन-विनायक इससे पहले अमिताभ की ‘पिंक’, ‘सरकार- 3’ और ‘102 नॉट आउट’ फिल्मों का संगीत भी दे चुके हैं। रोहन-विनायक कहते हैं-‘उनकी आवाज़ में जो जोश और जुंबिश है वो पूरे देश को जोड़ती है। केबीसी की धुन और होस्ट अमिताभ दोनों ही केबीसी की पहचान हैं।’
रंग दे बसंती...

बसंत पंचमी को गए हुए तो कुछ महीने हो गए हैं। लेकिन अभिनेत्री निहारिका रॉय पीले रंग की ऐसी दीवानी है कि उसने अपने मेकअप रूम का पूरा कमरा बसंती कर दिया है। जिसमें सभी वस्तुएं पीले रंग में रंग गयी हैं। निहारिका कहती है-‘मेकअप रूम हमारा दूसरा घर होता है। शूटिंग के दौरान स्टूडियो में ज़्यादातर वक्त मेकअप रूम में ही बीतता है। इसलिए मैंने इसे अपने पसंदीदा पीले रंग से सजा दिया है। पीला रंग मुझे स्कूल के दिनों से पसंद है।’ बता दें निहारिका इन दिनों ज़ी टीवी के सीरियल ‘प्यार का पहला नाम-राधा मोहन’ में राधा की भूमिका कर रही है। यूं राधा तो हमेशा मोहन के श्याम रंग में रंगने की चाहत रखते हुए ‘मोहे रंग दे सांवरिया’ कहा करती थीं। लेकिन इस आधुनिक राधा को पीला रंग पसंद है। यूं कोई बात नहीं, यह भी अच्छा है। क्योंकि भगवान कृष्ण भी पीले वस्त्र धारण करते थे।
स्नेहा की आस्था
अब यह प्रचलन सा बन गया है कि कई टीवी कलाकार अपने सीरियल की सफलता के लिए विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए जाते हैं। कई फिल्म कलाकार और निर्माता तो अपनी फिल्म की रिलीज से पहले विशेष रूप से मंदिर जाने का सिलसिला बरसों से बनाए हुए हैं। इधर अब जब कलर्स चैनल ने 10 जुलाई से अपना नया शो ‘नीरजा’ शुरू किया है तो अभिनेत्री स्नेहा वाघ भी मंदिर पहुंच गईं। स्नेहा ने कोलकाता के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर में जाकर सीरियल की सफलता के लिए प्रार्थना की। स्नेहा हावड़ा ब्रिज के पास प्रिंसेप घाट पर इस सीरियल की शूटिंग करने के बाद मंदिर गयी। स्नेहा कहती है-‘मैंने प्रभु से सुख-शांति और संतोष मांगने के साथ ‘नीरजा’ सीरियल की सफलता के लिए पूजा की। मेरी इस सीरियल में नीरजा की मां प्रोतिमा की भूमिका है।’
करण की बाइक और लॉन्ग ड्राइव
फिल्मी दुनिया में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख तक और भी कई अभिनेता बाइक के बड़े शौकीन हैं। यूं एमएस धोनी का बाइक प्रेम भी किसी से छिपा नहीं। इधर अब एक और अभिनेता करण सूचक ने अपना बाइक प्रेम बताकर सभी को हैरत में डाल दिया है। करण स्टार भारत के सीरियल ‘ना उम्र की सीमा हो’ में जय शाह का किरदार निभा रहे हैं। करण कहते हैं-‘मुझे बाइक राइड से सुकून मिलता है। मानसून के दिनों में तो बाइक चलाने के लिए मेरा मन बेताब रहता है। यूं मैं पिछले 8 महीनों में बाइक से दस हज़ार किलोमीटर ड्राइव कर चुका हूं। इस दौरान मैं बाइक से दो बार गोवा गया हूं। दो बार गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और राजस्थान में उदयपुर जा चुका हूं तो लोनावला और महाबलेश्वर भी। अब मैं पहले मेघालय जाना चाहता हूं फिर दक्षिण के मुन्नार।’ करण ने जब अपनी बाइक प्रेम की बात साझा की तो यह नहीं बताया कि मानसून में इतनी लंबी बाइक ड्राइव वह अकेले करते हैं या पिछली सीट पर कोई खास सवारी होती है।
Advertisement

Advertisement
Tags :
अंदाजकविताईप्रोमोसीज़न