‘छू लो आसमान’ कार्यक्रम में होनहार विद्यार्थी सम्मानित
रेवाड़ी, 27 नवंबर (हप्र)
वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘छू लो आसमान को’ का आयोजन शहर के सतीश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि जब हम विश्वास पूर्वक कहते हैं कि मैं इस काम को निश्चय ही कर लूंगा तो ऐसा कहने मात्र से हमारी ऊर्जा का स्तर कई गुना बढ़ जाता है। जब हम ठान लेते हैं तो हमें आगे का रास्ता स्वयं दिखाई देने लगता है। आप स्वयं से कहिए कि सौभाग्य और सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है तो सफलता स्वयं आपको ढूंढते हुए आप तक पहुंच जाती है।
अभी हाल ही में हमने देखा ऑस्ट्रेलिया भारत के मैच में भारत की टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए। कम स्कोर के बावजूद भारतीय टीम ने संघर्ष करने का निश्चय किया। अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से पहली पारी में 46 रन की बढ़त ली। दूसरी पारी में निश्चय पूर्वक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 534 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 295 रन के बड़े अंतर से हराया। आपका विश्वास आपकी शक्ति को कई गुना बढ़ा देता है।
स्कूल की प्राचार्य सुरभि गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके संस्कार निर्माण पर विशेष ध्यान देते हैं। प्रधान दिनेश कपूर ने विद्यार्थियों से उनके व्यक्तित्व निर्माण के प्रश्न किये व होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। स्कूल को शहीदे आजम भगत सिंह, भारत माता, स्वामी विवेकानंद व स्वामी दयानंद के चित्र भेंट किये। कार्यक्रम में प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, शिक्षिका सीमा रानी, संगीता, निशा, मोनिका, साधना, अंजू शर्मा, रमनदीप, जितेंद्र बाला व सविता ने सहयोग किया।