मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव से पहले किये गये वादे सरकार बनने के बाद नहीं होते पूरे : सिमरनजीत मान

07:49 AM May 06, 2024 IST
Advertisement

संगरूर, 5 मई (निस)
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष और संसद सदस्य सिमरनजीत सिंह मान ने आज एक बयान में कहा कि हर बार राजनीतिक दल चुनावों से पहले कर्मचारियों से कई वादे करते हैं, लेकिन सत्ता मिलते ही वादों को लागू नहीं किया जाता है। इसी प्रकार जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों पंचों, सरपंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों के साथ भी सुविधाएं देने में भेदभाव किया जाता है। मान ने कहा कि हर बार चुनाव से पहले कर्मचारियों को यह विश्वास दिलाया जाता है कि उनकी मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना की बहाली होगी। कर्मचारियों का डीए बकाया, जो पिछले 4-5 वर्षों से बकाया है, बिना किसी देरी के जारी किया जाएगा और नयी वृद्धि भी समय पर लागू की जाएगी, लेकिन पेंशन बहाली और डीए बकाया के भुगतान की अधिसूचना जारी नहीं की गई। हद तो तब हो जाती है जब कुछ विभागों के कर्मचारियों को छह माह से वेतन तक नहीं दिया जाता और एक साथ कई जिम्मेदारी दी जाती है । मान ने कहा कि पटवारियों, तहसीलदारों, कानूनगो और सहकारी विभाग जो एआर हां, उन्हें सरकार ने तीन-तीन, चार-चार अतिरिक्त हलके के अधिक चार्ज दिये हुए हैं। ऐसे में वे कैसे अपना काम ठीक से करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement