For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

70 साल से ऊपर बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज का वादा

06:52 AM Apr 15, 2024 IST
70 साल से ऊपर बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज का वादा
फोटो : मानस रंजन भुई
Advertisement

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। ‘मोदी की गारंटी' शीर्षक से जारी घोषणापत्र समाज के विभिन्न वर्गों को लक्षित सरकार की मौजूदा योजनाओं पर आधारित है। भाजपा की ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और ‘समान नागरिक संहिता' को लागू करने की प्रतिबद्धता को दोहराया गया है। मोदी ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपनी सरकार की योजनाओं के कुछ लाभार्थियों को घोषणापत्र की पहली प्रति सौंपी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ- युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान को सशक्त करता है। हमारा फोकस गरिमापूर्ण व गुणवत्तापूर्ण जीवन और निवेश से नौकरी पर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। घोषणापत्र में 80 करोड़ से अधिक लोगों के लिए मुफ्त राशन योजना को अगले पांच वर्षों तक जारी रखने का वादा भी किया गया है। मध्यम वर्ग के लिए पार्टी ने घर का सपना पूरा करने, अच्छी नौकरी और रहने के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए कई उपायों का वादा किया है।

भाजपा के वादे

* प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच वर्षों के लिए गरीबों के लिए मुफ्त राशन।
* ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली।
* मुद्रा ऋण की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी।
* तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को ‘लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य।
* सेवा क्षेत्र में महिला स्व-सहायता समूहों का एकीकरण ताकि बाजार तक पहुंच में वृद्धि हो।
* सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में ऑटोरिक्शा, टैक्सी, ट्रक चालकों को शामिल करना।
* पारदर्शी सरकारी भर्ती प्रणाली।
* पेपर लीक को रोकने के लिए कड़ा कानून लागू करना।
* रोजगार के अवसरों का विस्तार।
* 2030 तक इलेक्ट्रॉनिक्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के उपाय।
* भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना।
* प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मजबूत करना।
* प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को सुदृढ़ करना।
* फसलों का एमएसपी बढ़ाना।

Advertisement

कांग्रेस ने बताया ‘जुमला पत्र’

कांग्रेस ने भाजपा के घोषणापत्र को बयानबाजी से भरा ‘जुमला पत्र' करार दिया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी की गारंटी को जुमलों की वारंटी बताते हुए कहा, ‘पुरानी गारंटियों के लिए कोई जवाबदेही नहीं, कोरी बयानबाजी!' खड़गे ने कहा कि युवा नौकरियों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, महंगाई के कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन घोषणापत्र में इस पर कोई बात नहीं की गयी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×