फाइनेंस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की बैठक में 9.8 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी
एस.अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 13 दिसंबर
शहर में चल रहे विकास कार्यो को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी की बैठक में 9 करोड़ 80 लाख रुपए के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई। महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछले पारित प्रस्तावों की समीक्षा की गई, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि पिछली बैठक में मंजूर प्रस्तावों का टेंडर लगाया जा रहा है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी सामुदायिक केंद्रों में 1135 किलोवाट रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।
अधिकारियों ने बैठक में बताया कि इसके लिए नगर निगम द्वारा 5 करोड़ 31 लाख से अधिक राशि खर्च की जाएगी। सोलर प्लांट लगने के बाद सामुदायिक केंद्रों से नगर निगम का बिजली का खर्च नहीं रहेगा। नगर निगम स्वयं बिजली बनाकर समुदाय केंद्रों में बिजली चल सकेगा जोकि अधिक बिजली बनेगी, वह लाइन में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 1135 किलोवाट बिजली बनने से मांग पूरी हो जाएंगी। कमेटी ने इसे स्वीकृत कर दिया।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि बैठक में गांव चंडीकोटला में गली के निर्माण और रिपेयर के लिए 70 लाख 56 हजार रुपये, गांव खटोली वार्ड नंबर 20 में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए दो करोड़ 50 लाख रुपये, गांव कोट वार्ड नंबर 20 में सामुदायिक केंद्र की बिल्डिंग निर्माण के लिए एक करोड़ 69 लाख रुपये, ग्राम अभयपुर वार्ड नंबर 9 में विभिन्न सडक़ों पर मौजूदा आईपीबी को खत्म करने के साथ 80 मिमी मोटी या सीसी 1:8:16 आईपीबी बिछाना के लिए 54 लाख 36 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।
वार्ड नंबर 7 के गांव बुढनपुर में धर्मशाला के पुनर्निर्माण के लिए पुराने स्ट्रक्चर को गिराने हेतु 53 लाख 17 हजार रुपये, गांव सकेतड़ी वार्ड नंबर1 में पौंड के लिए 99 लाख 80 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। कुलभूषण गोयल ने बताया कि वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत पडऩे वाले गांव बिल्ला में बरसाती नाले के चैनेलाइजेशन के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपए का प्रस्ताव भी आया था, जिसे अगली बैठक के लिए छोड़ दिया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त डा. ऋचा राठी, एसई विजय गोयल, पार्षद गुरमेल कौर, सुनीत सिंगला भी उपस्थित थे।