प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट ने बेटियों को समर्पित उत्सव ‘नंदिनी पर्व’ का किया शुभारम्भ
नारनौल, 12 अप्रैल (निस)
प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल द्वारा आज बेटी बचाओ अभियान को समर्पित कार्यक्रम ‘नंदिनी पर्व’ का शुभारंभ किया गया । इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए ट्रस्टी नरोत्तम सोनी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा ‘नंदिनी पर्व’ के माध्यम से उन परिवारों का सामाजिक सम्मान किया जाएगा जो कन्या जन्म पर न केवल खुशियां मनाते हैं अपितु एक पर्व मनाकर समाज को भी बेटी के महत्व का संदेश देते हैं । ‘नंदिनी पर्व’ का शुभारम्भ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार शर्मा ने किया। इस कड़ी में आज स्थानीय शहर के मोहल्ला मोती नगर निवासी पूर्व पार्षद धर्मवीर यादव एवं सुमन यादव की पौत्री एवं अंकित यादव तथा संगीता की बेटी कायरा के पैदा होने पर उत्सव आयोजित करने पर परिवार को ‘नंदिनी पर्व’ अभियान में सम्मानित किया । ट्रस्ट की टीम में शामिल सदस्यों ने परिवार द्वारा आयोजित समारोह में स्मृति चिन्ह, प्रशंसा- पत्र, तुलसी का पौधा और बेटी के लिए उपहार तथा परिजनों को अंगवस्त्रम भेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष डॉ संजय कुमार शर्मा ने कहा कि बेटियां सौभाग्य का प्रतीक हैं।
कन्या की परदादी विद्या देवी ने कहा कि बेटी के जन्म से पूर्व ही परिवार ने इसे एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय ले लिया था। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित भीमसेन शर्मा ने कहा कि जो परिवार कन्याओं के जन्म लेने पर परिवार में खुशियां मनाते हैं वास्तव में वो समाज को एक नयी दिशा दिखा रहे हैं । ऐसे परिवारों को सम्मानित करते हुए ट्रस्ट गर्व का अनुभव करता है । विजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जो लोग बेटी जन्म पर खुशिया मनाते हैं ईश्वर उनके घर खुशियों से भर देता है । इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, पूर्व मंत्री कैलाश चंद शर्मा, विजेन्द्र सिंह जाखनी, कैप्टन हंसराज, सतपाल यादव, अनिल शर्मा, दयानन्द यादव, मंगल सिंह रईस, धर्मवीर यादव, राजेश यादव और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।